21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुण जेटली अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू से मिलेंगे

न्यूयार्क : वित्त मंत्री अरुण जेटली आज अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कालेधन पर अपनी राय साझा करने के अलावा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों पर चर्चा होने की उम्मीद है. वित्त विभाग ने कल ज्यादा ब्यौरा दिए बिना कहा वित्त मंत्री ल्यू न्यूयार्क सिटी में […]

न्यूयार्क : वित्त मंत्री अरुण जेटली आज अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कालेधन पर अपनी राय साझा करने के अलावा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों पर चर्चा होने की उम्मीद है. वित्त विभाग ने कल ज्यादा ब्यौरा दिए बिना कहा वित्त मंत्री ल्यू न्यूयार्क सिटी में भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली मुलाकात करेंगे.

दोनों नेताओं के द्विपक्षीय व्यापार तथा आर्थिक संबंध पर चर्चा और काले धन पर भी राय साझा करने की उम्मीद है. पिछले कुछ साल में अमेरिका ने विदेश, विशेष तौर पर स्विस बैंकों में धन जमा करने वालों के खिलाफ कई तरह के कदम उठाये हैं. पूर्व वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर ने कल न्यूयार्क में कहा कि जेटली के पास दुनिया का सबसे रुचिकर और जटिल वित्त पोर्टफोलियो है. जेटली कल वाशिंगटन पहुंचेंगे. अमेरिका की राजधानी के दौरे के दौरान वह अमेरिकी उद्योग जगत और शोध संस्थाओं की शीर्ष हस्तियों से मिलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें