”योग दिवस” पर हवा में स्पाइसजेट के यात्री करेंगे योग
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूरे देश में ही नहीं दुनिया में भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसी क्रम में विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों के लिए योग की व्यवस्था की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट ने रविवार को अपने कुछ बोइंग विमानों में उड़ान के दौरान […]
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूरे देश में ही नहीं दुनिया में भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसी क्रम में विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने भी अपने यात्रियों के लिए योग की व्यवस्था की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट ने रविवार को अपने कुछ बोइंग विमानों में उड़ान के दौरान योग कराने के लिए सदगुरू के ईशा फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है.
बताया जा रहा है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को स्पाइसजेट के चालक दल के सदस्य और ईशा फाउंडेशन के प्रशिक्षण 35,000 फुट की ऊंचाई पर योग का मजा ले सकेंगे. विमानन कंपनी की माने तो 50 ईशा प्रशिक्षण और स्पाइसजेट के चालक दल के सदस्य 10 मिनट तक योग करेंगे.
यह सुविधा केवल कुछ चुनिंदा उड़ानों के लिए ही है. स्पाइसजेट की ओर से इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अनुसार यात्रियों से अनुरोध किया जाएगा कि वे बैठे-बैठे योग में हिस्सा लें.