शेयर बाजार में तेजी लौटी
मुंबई: वाहन, रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों तथा बैंकों के शेयरों में लिवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार में आज तेजी का रख रहा और संवेदी सूचकांक 143 अंक बढ़कर 20,000 अंक से उपर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 2013 में अब तक के उच्चस्तर पर पहुंच गया. […]
मुंबई: वाहन, रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों तथा बैंकों के शेयरों में लिवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार में आज तेजी का रख रहा और संवेदी सूचकांक 143 अंक बढ़कर 20,000 अंक से उपर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 2013 में अब तक के उच्चस्तर पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की जोरदार लिवाली से 30..शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 143.58 अंक यानी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 20,082.62 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सूचकांक का यह स्तर 30 जनवरी को देखा गया था. पिछले कुछ दिनों से सूचकांक 20,000 अंकों के स्तर को छूता रहा है लेकिन आज यह कई दिनों बाद इससे उपर रहकर बंद हुआ है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 44.60 अंक बढ़कर 6,094.75 अंक पर बंद हुआ. इस कैलेंडर वर्ष में यह इसका उच्चतम स्तर है. शेयर कारोबारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों की भारी लिवाली से कारोबारी धारणा बेहतर हुई. औद्योगिक उत्पादन के मार्च आंकड़े जारी होने के बाद लिवाली का जोर रहा. मार्च में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 2.5 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले महीने इसमें मामूली वृद्धि दर्ज की गई थी.
बीएसई के 30..शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में मारति सुजूकी, आईटीसी लिमिटेड, बजाज आटो, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, हिन्डाल्को और आईसीआईसीआई बैंक सहित 18 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा आटोमोबाइल क्षेत्र के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. इस कैलेंडर वर्ष में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक 12 अरब डालर से अधिक के शेयर खरीदे हैं जो कि इस अवधि के लिये रिकार्ड है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.