कारजोनरेंट किराए पर देगी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार
नई दिल्ली: कारजोनरेंट ने नई दिल्ली, बेंगलूर और मुंबई में लोगों को महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई.20 किराए पर देने की तैयारी की है जिसके लिए उसने महिंद्रा रेवा के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी 1 अक्तूबर, 2013 से लोगों को 800 रपये के किराए पर 24 घंटे के लिए इलेक्ट्रिक कार देगी जिसे व्यक्ति […]
नई दिल्ली: कारजोनरेंट ने नई दिल्ली, बेंगलूर और मुंबई में लोगों को महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई.20 किराए पर देने की तैयारी की है जिसके लिए उसने महिंद्रा रेवा के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी 1 अक्तूबर, 2013 से लोगों को 800 रपये के किराए पर 24 घंटे के लिए इलेक्ट्रिक कार देगी जिसे व्यक्ति खुद चला सकेगा.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रत्येक शहर में उसके पास 5 ई.20 कारों का बेड़ा होगा और धीरे धीरे इस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा.
इस बारे में महिंद्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स के सीईओ चेतन मैनी ने कहा, ‘‘ कारजोनरेंट के साथ जुड़ने से ग्राहक महिंद्रा ई.20 चलाने के फायदे और इसकी खूबियों से वाकिफ हो सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.