2005 से पहले का नोट बदलने के लिए अब सिर्फ 10 दिन बाकी

नयी दिल्ली: यदि आपके पास 2005 से पहले का कोई नोट है, तो उसे बदलने के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. इनमें 500 और 1,000 रुपये के नोट भी शामिल हैं. पुराने नोट बदलने की बैंकों की समय सीमा 30 जून को समाप्त हो रही है. रिजर्व बैंक ने 2005 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 2:40 PM

नयी दिल्ली: यदि आपके पास 2005 से पहले का कोई नोट है, तो उसे बदलने के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. इनमें 500 और 1,000 रुपये के नोट भी शामिल हैं. पुराने नोट बदलने की बैंकों की समय सीमा 30 जून को समाप्त हो रही है.

रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले के पुराने नोटों को चलन से हटाने के लिए लोगों से उसे या तो अपने बैंक खाते में जमा कराने या फिर किसी बैंक शाखा से बदलवाने को कहा है. पहले इसकी समयसीमा 1 जनवरी थी, लेकिन बाद में इसे बढाकर 30 जून कर दी गई. 2005 से पुराने सभी नोट वैध बने रहेंगे. 2005 से पहले के नोट की पहचान करना आसान है.

इन नोटों के पीछे की ओर नोट छापे जाने का साल अंकित नहीं है. रिजर्व बैंक ने कहा कि इस कदम के पीछे मकसद 2005 से पहले के नोट को बाजार से हटाना है, क्योंकि उनमें 2005 के बाद नोटों की तुलना में सुरक्षा फीचर्स कम हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरानी श्रृंखला के नोटों को हटाने का चलन है.

रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में जनवरी में समाप्त 13 माह की अवधि तक 2005 से पहले के 164 करोड नोट छोडे गए थे. इन नोटों का अंकित मूल्य 21,750 करोड रुपये है. इनमें 500 और 1,000 के नोट भी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version