15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई नवीन जिंदल से करेगी पूछताछ

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो 2008 में बीरभूम में अमरकोंडा मुरगादंगल कोयल ब्लाक आवंटन मामले में कथित धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले के संबंध में कल संभवत: कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल को पूछताछ के लिए तलब करेगी. जांच एजेंसी ने इस वर्ष जून में दर्ज किए गए कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो 2008 में बीरभूम में अमरकोंडा मुरगादंगल कोयल ब्लाक आवंटन मामले में कथित धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले के संबंध में कल संभवत: कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल को पूछताछ के लिए तलब करेगी.

जांच एजेंसी ने इस वर्ष जून में दर्ज किए गए कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला मामले के संबंध में अपनी 12वीं प्राथमिकी में जिंदल का नाम दर्ज किया है. पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव के खिलाफ भी एजेंसी ने इस संबन्ध में मामला दर्ज किया है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज यहां बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए हाजिर होने के मकसद से जिंदल को नोटिस जारी किया गया है.इस संबंध में न तो कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और न ही नवीन जिंदल की ओर से कोई प्रतिक्रिया मिल सकी.दोनों से ईमेल, संदेश के जरिए संपर्क करने की बार बार विफल कोशिश की गयी.

सूत्रों ने बताया कि जिंदल शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर हो सकते हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गयी है.घोटाले की जांच के दौरान, यह पहला मौका है कि राज्य मंत्री का नाम सीबीआई द्वारा प्राथमिकी में आरोपी के रुप में दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि जिंदल को कोल ब्लाक आवंटन किए जाने के एक साल के भीतर जिंदल की एक कंपनी की ओर से पूर्व राज्य मंत्री को निवेश के रुप में गुपचुप 2 25 करोड़ रुपये मिले थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें