वर्लपूल का दिवाली पर 850 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य

नयी दिल्ली: घरेलू उपयोग की मशीनें और उपकरण बनाने वाली कंपनी वर्लपूल ने इस बार दिवाली के त्यौहारी मौसम में भारत में 850 करोड़ रपए की बिक्री का लक्ष्य रखा है. यह पिछले साल इसी दौरान हुई बिक्री से 15 से प्रतिशत अधिक है.वर्लपूल ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कार्पोरेट मामले) शांतनु दास गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 5:15 PM

नयी दिल्ली: घरेलू उपयोग की मशीनें और उपकरण बनाने वाली कंपनी वर्लपूल ने इस बार दिवाली के त्यौहारी मौसम में भारत में 850 करोड़ रपए की बिक्री का लक्ष्य रखा है. यह पिछले साल इसी दौरान हुई बिक्री से 15 से प्रतिशत अधिक है.

वर्लपूल ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कार्पोरेट मामले) शांतनु दास गुप्ता ने कहा, ‘हमने इस दौरान बिक्री 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 850 करोड़ रपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. हमें विश्वास है कि हम इसे हासिल कर लेंगे. ’ कंपनी ने आज कुछ नए फ्रिज, वाशिंग मशीन, एयर कंडिशनर और माइक्रोव ओवन जारी किए. कंपनी इस सीजन में मल्टी मीडिया विज्ञापनों पर 20 करोड़ रपए खर्च करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version