सेंसेक्स 33 अंक चढ़ा
मुंबई: चुनिंदा लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 38 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. निवेशकों द्वारा इस माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के लिए लिवाली बढ़ा दी गयी थी जिससे बाजार को थोड़ा बल मिला. सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, एचडीएफसी तथा सनफार्मा में बढ़त रही, जबकि रिलायंस इंडस्टरीज, […]
मुंबई: चुनिंदा लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 38 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. निवेशकों द्वारा इस माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के लिए लिवाली बढ़ा दी गयी थी जिससे बाजार को थोड़ा बल मिला. सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, एचडीएफसी तथा सनफार्मा में बढ़त रही, जबकि रिलायंस इंडस्टरीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर व ओएनजीसी के शेयर नीचे आए. स्वास्थ्य सेवा, बिजली तथा पूंजीगत सामान खंड में तेजी आई, जबकि तेल एवं गैस, टिकाउ उपभोक्ता सामान तथा रीयल्टी वर्ग का सूचकांक नीचे आया.
पिछले सत्र में 63 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37.61 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,893.85 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 19,826.99 से 19,997.28 अंक के दायरे में रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.40 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,882.25 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 5,864.10 से 5,917.65 अंक के दायरे में रहा. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक लगभग पिछले बंद स्तर पर रहा और यह 11,779.16 अंक पर बंद हुआ.ब्रोकरों ने कहा कि शेयर बाजार को रिजर्व बैंक के इस आश्वासन से भी मजबूती मिली कि केंद्रीय बैंक बैंकिंग प्रणाली में उचित मात्र में नकदी डालने के उपाय करेगा.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.