20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोकिया लूमिया का नया फोन पेश, 41 मेगापिक्सल का कैमरा

नयी दिल्ली: नोकिया इंडिया ने अपना बहुचर्चित कैमरा फोन लूमिया 1020 आज भारतीय बाजार में पेश किया जो 11 अक्तूबर से उपलब्ध होगा. इस फोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा है.कैमरे की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन यह 47,000-48000 रहने का अनुमान है. दूसरे देशों में यह 800 डालर में उपलब्ध […]

नयी दिल्ली: नोकिया इंडिया ने अपना बहुचर्चित कैमरा फोन लूमिया 1020 आज भारतीय बाजार में पेश किया जो 11 अक्तूबर से उपलब्ध होगा. इस फोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा है.कैमरे की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन यह 47,000-48000 रहने का अनुमान है.

दूसरे देशों में यह 800 डालर में उपलब्ध है. नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक पी बालाजी ने संवाददाताओं से कहा, हमारी लूमिया रेंज के प्रति अच्छा उत्साह देखने को मिला है और हमारा मानना है कि नोकिया 1020 हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा. इस फोन में 38 मेगापिक्सल तथा पांच मेगापिक्सल में फोटो एक साथ ली जा सकती है. लूमिया रेंज में कंपनी के अब 13 माडल हो गए हैं. लूमिया 1020 विंडोज8 आधारित है और इसमें 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें