डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ खुला

मुंबई :आज भी रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 61.90 पर खुला है, जो रुपये का 1 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 62.06 पर बंद हुआ था. रुपये में मजबूती का असर शेयर बाजार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 10:57 AM

मुंबई :आज भी रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 61.90 पर खुला है, जो रुपये का 1 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 62.06 पर बंद हुआ था.

रुपये में मजबूती का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया. बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 52.62 अंकों की बढ़त के साथ 19,946 पर खुला. इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 23.30 अंकों की तेजी के साथ 5,900 के पास पहुंच गया. कारोबार की शुरुआत में ही करीब 211 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 51 शेयर गिरे और 18 शेयरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया. विशेषज्ञों का कहना है कि आरबीआई द्वारा उठाये गए पूंजी तरलता को बढ़ावा देने वाले कदमों का फायदा बाजार को मिला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version