बजाज ऑटो वाहनों के दाम बढ़ाएगी
नयी दिल्ली: दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने आज कहा कि उत्पादन लागत बढ़ने के चलते उसने सभी खंडों में वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है. बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ ऐसा लगता है कि हमें कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं क्योंकि जिंसों के दाम […]
नयी दिल्ली: दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने आज कहा कि उत्पादन लागत बढ़ने के चलते उसने सभी खंडों में वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है. बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ ऐसा लगता है कि हमें कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं क्योंकि जिंसों के दाम काफी उपर चले गए हैं. इसलिए हम कीमतें बढ़ाने की संभावना तलाश रहे हैं.’’
वह यहां आइमा के एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने यह तय नहीं किया है कि दाम में कितनी और कब बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन निकट भविष्य में कीमत वृद्धि अपरिहार्य हो गई है.’’ नए वाहनों की पेशकश के बारे में बजाज ने कहा कि कंपनी अगले तीन महीने में पल्सर एवं डिस्कवर के नए संस्करण पेश करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.