अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग की बजट वाहक ‘स्पाइसजेट’ ने मंगलवार को अपने बेड़े में एक एयरबस विमान शामिल किया.चेक कंपनी सीएसए से किराये पर लिया गया एयरबस ए320 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. एयरलाइंस एक माह के अंत तक अपने संचालन के लिए एक और एयरबस किराये पर लेगा.
कंपनी के अधिकारी का कहना है कि इन विमानों को तीन महीने के लिए किराये पर लिया जा रहा है. इन्हें मेट्रो मार्गों पर तैनात किया जायेगा.सरकारी पट्टादाता भी बीमा और रखरखाव के खर्च के अलावा विमान के साथ उड़ान और केबिन क्रू प्रदान करता है.
दस सालों से संचालित ‘स्पाइसजेट’ में अब पहली बार एक एयरबस विमान शामिल किया गया है. अब तक यह बोइंग के संकीर्ण स्वरूप बी737 और कैनेडियन बोमबर्दियर क्यू400 के आधार परतैयार किया जाता था.
एक एयरलाइन अधिकारी ने पिछले महीने बताया कि वाहक अपने बोइंग को एयरबस विमानों से बदलने की कुछ योजना बनायी थी.इस साल अप्रैल में, 2005 से परिचालित ‘नो फ्रिल’ एयरलाइन,तीन महीने की अवधि के लिए चेक-आधारित फर्म टीवीएस से तीन बोइंग 737 को किराये पर लिया था.