एमसीएक्स का सालाना आम बैठक तूफानी होगी

मुंबई: मल्टी-कमाडिटी एक्सचेंज आफ इंडिया (एमसीएक्स) की सालाना आम बैठक कल होनी है जो तूफानी रहने की संभावना है क्योंकि कुछ एनएसईएल निवेशकों ने बैठक स्थल के बाहर विरोध करने की योजना बनाई है. एमसीएक्स देश का एकमात्र सूचीबद्ध जिंस बाजार है जिसका प्रवर्तन फिनांशल टेक्नोलाजीज (एफटीआईएल) करता है. इस समूह की कंपनी नैशनल स्पाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 8:10 PM

मुंबई: मल्टी-कमाडिटी एक्सचेंज आफ इंडिया (एमसीएक्स) की सालाना आम बैठक कल होनी है जो तूफानी रहने की संभावना है क्योंकि कुछ एनएसईएल निवेशकों ने बैठक स्थल के बाहर विरोध करने की योजना बनाई है.

एमसीएक्स देश का एकमात्र सूचीबद्ध जिंस बाजार है जिसका प्रवर्तन फिनांशल टेक्नोलाजीज (एफटीआईएल) करता है. इस समूह की कंपनी नैशनल स्पाट एक्सचेंज (एनएसईएल) भुगतान संकट से जूझ रहा है और शेयर बाजार में इसकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पिछले सप्ताह एफटीआईएल के लेखा-परीक्षकों ने वित्त वर्ष 2013 की लेखा-परीक्षण रपट यह कहते हुए वापस ले ली कि वित्तीय नतीजों पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version