हुंदै क्रेटा के साथ प्रवेश करेगी एसयूवी वाहन बाजार में

चेन्नई: कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै अपनी नई कार क्रेटा के साथ भारत में एसयूवी बाजार में उतरकर अग्रणी भूमिका में आना चाहती है. इस वाहन को अगले महीने पेश किया जाएगा.कंपनी की भारतीय शाखा हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने इस पांच सीट वाले वाहन पर 1,000 करोड़ रुपये निवेश किया है. यह महिंद्रा एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 2:31 PM

चेन्नई: कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै अपनी नई कार क्रेटा के साथ भारत में एसयूवी बाजार में उतरकर अग्रणी भूमिका में आना चाहती है. इस वाहन को अगले महीने पेश किया जाएगा.कंपनी की भारतीय शाखा हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने इस पांच सीट वाले वाहन पर 1,000 करोड़ रुपये निवेश किया है. यह महिंद्रा एंड महिंद्रा, रेनो, निसान, फोर्ड और टाटा मोटर्स के एसयूवी से प्रतिस्पर्धा करेगी.

एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने नए मॉडल के पूर्वावलोकन के मौके पर यहां कहा ‘‘एसयूवी खंड 2013 से 25 प्रतिशत की सालाना दर से वृद्धि दर्ज कर रहा है लेकिन जनवरी-मई अवधि में इसमें करीब छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. हमें भरोसा है कि क्रेटा के साथ न सिर्फ हुंदै की बिक्री बढेगी बल्कि इस खंड में बदलाव भी आएगा.’’

श्रीवास्तव ने कहा कि क्रेटा का कोरिया में डिजाइन और विकसित किया गया है जबकि हैदराबाद और चेन्नई में एचएमआईएल के इंजीनियरों ने इसे भारतीय स्थितियों के अनुकूल बनाया है. यह एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो, डस्टर, निसान, टेराना, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी 500, टाटा सफारी स्टार्म के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी जिनकी कीमत 6,75 लाख से 15.99 लाख रुपयेके दायरे में है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version