17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में टाटा, रिलायंस और महावितरण बढायेंगी बिजली दरें

मुंबई :बिजली नियामक प्राधिकार ने तीन इकाइयों – टाटा पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और महावितरण – को इस महीने से विद्युत दरें बढाने की अनुमति दे दी है. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन-महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) ने महावितरण को शुल्क में 2.44 प्रतिशत, रिलायंस इन्फ्रा को 5.2 प्रतिशत और टाटा पावर को 3.92 प्रतिशत बढोतरी की […]

मुंबई :बिजली नियामक प्राधिकार ने तीन इकाइयों – टाटा पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और महावितरण – को इस महीने से विद्युत दरें बढाने की अनुमति दे दी है.

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन-महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (एमईआरसी) ने महावितरण को शुल्क में 2.44 प्रतिशत, रिलायंस इन्फ्रा को 5.2 प्रतिशत और टाटा पावर को 3.92 प्रतिशत बढोतरी की मंजूरी दी है.
नई दर एक जून से प्रभावी होंगी. आयोग कहता है मुंबई में एक ही आपूर्ति क्षेत्र में कई वितरण कंपनियां, मसलन आर. इन्फ्रा, टाटा और बेस्ट बिजली की आपूर्ति करती हैं. एमईआरसी ने कल जारी एक आदेश में कहा ‘सभी तीन इकाइयों की आपूर्ति लागत, उपभोक्ता और खपत के मुताबिक शुल्क अलग-अलग है. इसलिए लाइसेंस क्षेत्र के लिहाज से एक ही वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग शुल्क भी हैं.’
नए शुल्क ढांचे के मुताबिक आर. इन्फ्रा, टाटा पॉवर और महावितरण के गरीबी रेखा से नीचे के ग्राहकों को क्रमश: 2.72 रुपये 1.41 रुपये और 87 पैसे प्रति यूनिट के आधार पर शुल्क अदा करना होगा. तीनों बिजली वितरण कंपनियों के लिये इस श्रेणी के मामले में निश्चित लागत को समान स्तर पर लाने के लिए10 रपये तक बढाया गया है. तीनों बिजली वितरण कंपनियों के लिए 100 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के वास्ते तय लागत राशि मौजूदा 40 रपये से बढाकर 50 रपये किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें