ट्विटर के भारतीय मूल के उपाध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र
न्यूयार्क : भारतीय के मूल के रिषी गर्ग ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर से अपना इस्तीफा दे दिया है. वो ट्विटर में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. अपने इस्तीफे पर ट्विटर में रिषी गर्ग ने कहा कि ट्विटर के उपाध्यक्ष ( कॉरपोरेट विकास और रणनीति ) के तौर पर बैहतरीन पारी को अलविदा कह […]
न्यूयार्क : भारतीय के मूल के रिषी गर्ग ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर से अपना इस्तीफा दे दिया है. वो ट्विटर में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे.
1/ After an amazing ride as Twitter’s VP Corporate Development and Strategy, I’m saying farewell today
— Rishi Garg (@rishigarg) June 26, 2015
अपने इस्तीफे पर ट्विटर में रिषी गर्ग ने कहा कि ट्विटर के उपाध्यक्ष ( कॉरपोरेट विकास और रणनीति ) के तौर पर बैहतरीन पारी को अलविदा कह रहा हूं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वो किसी नये प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं .
ट्विटर ने अभी तक उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की घोषणा नहीं की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.