13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान अरबों डालर के निवेश की उम्मीद’

नयी दिल्ली: सरकार डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान अरबों डालर के निवेश की उम्मीद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे.कार्यक्रम के ब्योरे की घोषणा करते हुए दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक अनुमान का संबंध है, हम डिजिटल इंडिया सप्ताह में अरबों डालर […]

नयी दिल्ली: सरकार डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान अरबों डालर के निवेश की उम्मीद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे.कार्यक्रम के ब्योरे की घोषणा करते हुए दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक अनुमान का संबंध है, हम डिजिटल इंडिया सप्ताह में अरबों डालर के निवेश की उम्मीद कर रहे हैं.’’

एयरबस इंडिया के सीईओ पीटर गुट्समिएडल, रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी, स्टरलाइट टेक्नोलाजीज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आदित्य बिडला समूह के चेयरमैन कुमारमंगलम बिडला जैसे उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर सहमति जतायी है.

विदेशी कंपनी निडेक कारपोरेशन के उपाध्यक्ष मिकिओ काटायामा, डेल्टा इलेक्ट्रानिक्स के सीईओ पिंग चेंग ने भी कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि की है.मोदी कार्यक्रम में भारत के डिजिटलीकरण कार्ययोजना की रुपरेखा प्रस्तुत करेंगे. इसमें 10,000 से अधिक अतिथियों के भाग लेने की संभावना है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत डिजिटल लॉकर, ई-शिक्षा तथा ई-स्वास्थ्य जैसी विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे.प्रसाद ने कहा कि मंत्रालय ने माइक्रोसाफ्ट के बिल गेट्स तथा सीईओ सत्य नडेला तथा इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति से भी संपर्क किया लेकिन वे अन्य व्यस्तताओं के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे.

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में वैसी परियोजनाएं शामिल हैं जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के लिये सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रानिक रुप से उपलब्ध हैं ताकि लोगों को अत्याधुनिक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का लाभ मिल सके.

कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये संचार एवं आईटी मंत्रालय नोडल एजेंसी है.सरकारी बयान के अनुसार डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत के साथ राज्य स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें मुख्यमंत्री या उच्च पदाधिकारी मौजूद होंगे.

जिला स्तर पर 600 से अधिक जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. साथ ही उद्योग के सहयोग से 314 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.वक्तव्य के अनुसार इस मौके पर देश भर में 251 सेवाओं और उत्पादों की शुरआत की जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें