ग्रीस संकट से भारत सरकार सतर्क, वित्त मंत्रालय व रिजर्व बैंक एक-दूसरे के संपर्क में
नयी दिल्ली : यूनान संकट के चलते भारत से विदेशी पूंजी की तेज निकासी होने की आशंका के चलते सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से संपर्क में है. वित्त सचिव राजीव महर्षि ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि आरबीआई स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा ह्यह्यजाहिर है, […]
नयी दिल्ली : यूनान संकट के चलते भारत से विदेशी पूंजी की तेज निकासी होने की आशंका के चलते सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से संपर्क में है. वित्त सचिव राजीव महर्षि ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि आरबीआई स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा ह्यह्यजाहिर है, हम आरबीआई के साथ संपर्क में हैं, लेकिन वह जो करना है, करेंगे. गौरतलब है कि यूनान पर अनिश्चितता के कारण सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में आज 500 अंक से अधिक लुढक गया था, हालांकि अपराह्न में सुधार हुआ और अंत में 167 अंक टूट कर बंद हुआ. यूनान को कर्ज देने वालों के साथ वहां की सरकार का कोई समझौता नहीं होता देख डर है कि वह अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष के कर्ज की किश्त नहीं चुका पाएगा जिसकी मियाद पूरी हो रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.