अब मात्र 15 मिनट में मिलेगा दोपहिया वाहन के लिए कर्ज

नयी दिल्ली : देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बडे बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज 30 मिनट में वाहन ऋण और 15 मिनट में दोपहिया वाहन ऋण योजनाएं पेश की. इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल अपने बायोमीट्रिक विवरण उपलब्ध कराने होंगे. एचडीएफसी बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 5:52 PM

नयी दिल्ली : देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बडे बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज 30 मिनट में वाहन ऋण और 15 मिनट में दोपहिया वाहन ऋण योजनाएं पेश की. इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल अपने बायोमीट्रिक विवरण उपलब्ध कराने होंगे.

एचडीएफसी बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, 30 मिनट का वाहन ऋण एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों एवं अन्य लोगों के लिए उपलब्ध है. प्रौद्योगिकी से युक्त समाधान के जरिए दोपहिया वाहनों के लिए भी ऋण 15 मिनट में मंजूर किए जा सकते हैं. बैंक ने कहा कि ऋण लेने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति वाहन डीलरशिप या बैंक के किसी अन्य टच प्वाइंट जाकर इसका लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे आधार कार्ड नंबर और अंगुली के निशान उपलब्ध कराने होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version