नयी दिल्ली : भारत में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढकर 12.5 करोड हो गयी है. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. कंपनी ने छह महीने में 1.3 करोड नये उपयोक्ता हासिल किए. फेसबुक के उत्पाद प्रमुख (फेसबुक लाईट) विजय शंकर ने को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, भारत में फेसबुक के 12.5 करोड़ औसत उपयोक्ता (एमएयू) हैं जबकि मोबाइल एमएयू 11.4 करोड़ हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.