खराबी दूर करने के लिए निसान ने 12,000 वाहन वापस मंगाये
नयी दिल्ली : जापान की वाहन कंपनी निसान, इंजन स्विच एवं एयरबैग में खराबी दूर करने के लिए अपने वैश्विक अभियान के तहत भारत में जून, 2013 और मार्च, 2015 के बीच विनिर्मित विभिन्न माडलों की करीब 12,000 गाडियां वापस मंगा रही है. इनमें सेडान सनी और छोटी कार माइक्रा शामिल हैं. जापानी कंपनी ने […]
नयी दिल्ली : जापान की वाहन कंपनी निसान, इंजन स्विच एवं एयरबैग में खराबी दूर करने के लिए अपने वैश्विक अभियान के तहत भारत में जून, 2013 और मार्च, 2015 के बीच विनिर्मित विभिन्न माडलों की करीब 12,000 गाडियां वापस मंगा रही है. इनमें सेडान सनी और छोटी कार माइक्रा शामिल हैं.
जापानी कंपनी ने दुनियाभर में कुछ खास माडल की करीब 2,70,000 कारें वापस मंगाने की घोषणा की है. भारत में इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘निसान कुछ खास माडलों की करीब 2,70,000 गाडियां स्वेच्छा से वापस मंगा रही है जिसमें भारत में 12,000 गाडियां शामिल हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.