रुपया 9 पैसे की गिरावट

मुंबई: कमजोर बाजार में कमजोरी और आयातकों की डालर मांग के बीच रुपया आज 9 पैसे की गिरावट के साथ लगभग एक सप्ताह के निम्न स्तर 62.60 रुपयेप्रति डालर पर बंद हुआ. चालू खाते के घाटे सहित कुछ प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के आने से पहले डालर की मांग बढी हुई थी. अमेरिकी बजट को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 8:11 PM

मुंबई: कमजोर बाजार में कमजोरी और आयातकों की डालर मांग के बीच रुपया आज 9 पैसे की गिरावट के साथ लगभग एक सप्ताह के निम्न स्तर 62.60 रुपयेप्रति डालर पर बंद हुआ. चालू खाते के घाटे सहित कुछ प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के आने से पहले डालर की मांग बढी हुई थी. अमेरिकी बजट को लेकर कुछ गतिरोध संबंधी चिंताओं के कारण विदेशों में डालर में आई कुछ कमजोरी ने रुपये की गिरावट को कुछ थाम दिया.

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 63 रुपया प्रति डालर पर कमजोर खुला और एक समय 63.03 रुपये प्रति डालर के तक गिर गया था. शुक्रवार को बाजार 62.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था.

बाद में निर्यातकों की बिकवाली और विदेशों में डालर में आई कमजोरी से रुपया 62.50 तक सुधर गया था. अंत में रुपया 9 पैसे अथवा 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.60 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. विगत शुक्रवार को इसमें 44 पैसे की गिरावट आई थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के लिए संदर्भ दर 62.7770 रुपये प्रति डालर और 84.6745 रुपये प्रति यूरो रखी थी. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले भी रुपये में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version