एशियाई बाजारों के बेहतर रूख से सेंसेक्स 136 अंक चढ़ा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया तथा सेंसेक्स 136 अंक की बढत के साथ 27,780.83 अंक पर पहुंच गया. कोल इंडिया, सनफार्मा व टाटा स्टील के शेयरों में निवेशकों की लिवाली से ये शेयर लाभ में रहे. एशियाई बाजारों के बेहतर रूख का स्थानीय बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:36 AM
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया तथा सेंसेक्स 136 अंक की बढत के साथ 27,780.83 अंक पर पहुंच गया. कोल इंडिया, सनफार्मा व टाटा स्टील के शेयरों में निवेशकों की लिवाली से ये शेयर लाभ में रहे. एशियाई बाजारों के बेहतर रूख का स्थानीय बाजार पर अनुकूल असर हुआ.
उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 135.68 या 0.49 प्रतिशत के लाभ के साथ 27,780.83 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान यह 27,570.95 से 27,814.53 अंक के दायरे में रहा. यूनान का ऋण संकट गहराने के बीच पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 250.82 अंक का नुकसान हुआ था. इस बीच, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल जून तिमाही के दौरान सेंसेक्स नुकसान में रहा है.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी उतार-चढाव के बीच 50.10 अंक या 0.60 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,368.50 अंक पर बंद हुआ. सनफार्मा द्वारा दवा के दाम बढाए जाने की खबरों के बीच कंपनी का शेयर 2.89 प्रतिशत चढकर 874.20 रुपये पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में कोल इंडिया, टाटा स्टील, ल्यूपिन, आईटीसी व हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में लाभ रहा. हालांकि साफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस, विप्रो व इन्फोसिस के शेयर बिकवाली दबाव में रहे और इनके शेयरों में 1.59 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.
बाजार का दिन का हाल
सोमवार को ग्रीस के आर्थिक संकट के कारण दबाव का सामना कर चुके भारतीय शेयर बाजार ने आज पॉजिटिव शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स में जहां चौथाई फीसदी की मजबूती देखने को मिली, वहीं निफ्टी 0.41 प्रतिशत मजबूत दिख रहा था. सुबह के 9.25 बजे सेंसेक्स 62 अंक की बढत के साथ 27708 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 34 अंक की बढत के साथ 8352 अंक पर कारोबार कर रहा था.
भारतीय शेयर बाजार में आज कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, वेदांता लिमिटेड, जी लिमिटेड के शेयर आरंभिक कारोबारी सत्र में टॉप गेनर बन कर उभरे. वहीं, डॉ रेड्डी, एनटीपीसी, टीसीएस, एचसीएल टैक, पॉवर ग्रिड के शेयर टॉप लूजर बने.
आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में सभी अहम सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मजबूती आज बाजार में छोटे व मंझोले शेयरों का सूचकांक दिखा रहा है. इसके शेयर में 0.62 से 0.68 प्रतिशत तक की मजबूती दिख रही है. आज बैंकिग इंडेक्स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में लगभग आधे प्रतिशत की मजबूती आयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version