डाटाविंड ने लांच किया 4,999 रुपये का टैबलेट, एक साल का इंटरनेट मुफ्त

नयी दिल्ली : कनाडा की मोबाइल उपकरण कंपनी डाटाविंड ने आज UbiSlate 7C+Xटैबलेट लांच किया. इस टैबलेट की कीमत 4,999 रुपये है. कंपनी ने यह उपकरण एक साल की मुफ्त इंटरनेट सुविधा सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ भागीदारी में पेश किया है. डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:02 PM

नयी दिल्ली : कनाडा की मोबाइल उपकरण कंपनी डाटाविंड ने आज UbiSlate 7C+Xटैबलेट लांच किया. इस टैबलेट की कीमत 4,999 रुपये है. कंपनी ने यह उपकरण एक साल की मुफ्त इंटरनेट सुविधा सहित रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ भागीदारी में पेश किया है. डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘आज हमने अपने टैबलेट यूबीआईस्लेट7सीप्ल्सएक्स मुक्त इंटरनेट के साथ पेश किया है.

इसे रिलायंस कम्युनिकेशंस के जीएसएम नेटवर्क पर पेश किया गया है. हम इसकी असेंबलिंग अमृतसर संयंत्र में कर रहे हैं. इसमें प्रयोगकर्ताओं के लिए एक अलग फेसबुक व ईमेल एप्लिकेशन होगा.’ दो सिम वाला यह एंड्रायड आधारित टैबलेट माइक्रोयूएसबी आधारित कीबोर्ड के साथ होगा. यह नापतौल टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version