11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में पांच साल में 120 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा : सुरेश प्रभु

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यहां कहा कि धन के अभाव से जूझ रहा रेलवे अपने उन्नयन और विस्तार की प्रक्रिया में है और अगले पांच साल में इसमें 120 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा. रेल मंत्री यहां आइआइटी और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं लंदन स्कूल आफ इकानामिक्स जैसे प्रतिष्ठित […]

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज यहां कहा कि धन के अभाव से जूझ रहा रेलवे अपने उन्नयन और विस्तार की प्रक्रिया में है और अगले पांच साल में इसमें 120 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा. रेल मंत्री यहां आइआइटी और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं लंदन स्कूल आफ इकानामिक्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों एवं पूर्व छात्रों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेलवे में कई चुनौतियां हैं जिनका समाधान किये जाने की जरुरत है.

प्रभु ने कहा, ‘हमारे समक्ष बडी चुनौतियां हैं और हमें इसका समाधान निकालना है. लेकिन सवाल यह है कि इसे कैसे किया जाये.’ उन्होंने कहा, ‘रेलवे में पिछले 20-25 साल में कोई निवेश नहीं हुआ है. अगले पांच साल में 120 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.’

भारतीय रेलवे में युवा सोच को शामिल किये जाने के इरादे से रेल मंत्री ने रेलवे में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अभिनव विचार आमंत्रित किये. ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिना टिकट यात्रा को रोका जा सकता है. इसे कैसे किया जाये. क्या आप इसका कोई पुख्ता समाधान खोज सकते हैं.’

रेल मंत्री ने कहा कि ये सब चुनौतियां हैं और इनके समाधान के लिए युवा सोच को शामिल किया जाना चाहिए. ये रोजमर्रा की समस्याएं हैं और हमें समाधान की जरुरत है. उत्तर रेलवे में 2013-14 में 19 लाख से अधिक यात्रियों ने बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा की और इस लिहाज से उत्तर रेलवे सबसे उपर रहा.

रेल मंत्री ने कहा कि यातायात के अन्य साधनों की अपेक्षा ट्रेन का टिकट सस्ता है. इसलिए बिना टिकट यात्रा को स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विचार पेश करने वालों के लिए रेलवे की ओर से पुरस्कार की घोषणा की जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें