घर खरीदने के फैसले में महिलाओं की रहती है अग्रणी भूमिका
मुंबई : घर खरीदने का फैसला अब सिर्फ पुरुष ही नहीं करते. अपना सपनों का मकान खरीदने या फिर किराये पर लेने में अब महिलाओं की प्रमुख भूमिका रहती है. प्रापर्टी पोर्टल हाउसिंग.काम के एक सर्वेक्षण के अनुसार मकान खरीदने या किराये पर लेने में 95 प्रतिशत महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कंपनी के […]
मुंबई : घर खरीदने का फैसला अब सिर्फ पुरुष ही नहीं करते. अपना सपनों का मकान खरीदने या फिर किराये पर लेने में अब महिलाओं की प्रमुख भूमिका रहती है. प्रापर्टी पोर्टल हाउसिंग.काम के एक सर्वेक्षण के अनुसार मकान खरीदने या किराये पर लेने में 95 प्रतिशत महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी रिषभ गुप्ता ने कहा, ‘हमारे समाज में ऐतिहासिक रूप से यह माना जाता है कि घर खरीदने या किसी संपत्ति को किराये पर लेने का फैसला पुरुष करता है. लेकिन आज अधिक से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर हैं और वे संपत्ति की खरीदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगी हैं.’
सर्वेक्षण के अनुसार अपने परिवार में 30 प्रतिशत महिलाएं निर्णय लेने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं. वहीं 50 प्रतिशत महिलाएं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से फैसला लेती हैं. सर्वेक्षण में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे व कोलकाता सात शहरों के लोगों को शामिल किया गया.
सर्वेक्षण कहता है कि 18 से 34 साल की महिलाएं अधिक सक्रिय हैं और वे रीयल्टी संबंधी फैसलों में शामिल रहती हैं. इसमें कहा गया है कि हाल के महीनों में हाउसिंग.काम के प्लेटफार्म पर महिलाओं के ट्रैफिक में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.