सेंसेक्स 240 अंक उछला, ढाई महीने बाद 28,000 के स्तर के पार
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज ढाई महीने बाद 28,000 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. विभिन्न शेयरों की लिवाली से सेंसेक्स 240 अंक मजबूत हुआ. वृहत आर्थिक आंकडे बेहतर होने के साथ सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने के सरकार के वादे से बाजार धारणा […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज ढाई महीने बाद 28,000 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. विभिन्न शेयरों की लिवाली से सेंसेक्स 240 अंक मजबूत हुआ. वृहत आर्थिक आंकडे बेहतर होने के साथ सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने के सरकार के वादे से बाजार धारणा को मजबूती मिली. शेयर ब्रोकरों के अनुसार इसके अलावा वैश्विक बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार धारणा पर असर पडा. यूनान के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिपरास द्वारा प्रोत्साहन पैकेज के लिये रिणदाताओं की मांग स्वीकार करने को लेकर कथित रूप से तैयार होने की खबर से वैश्विक बाजार में मजबूती आयी.
पूंजीगत वस्तु, बैंक, बिजली, रीयल्टी, वाहन, आइटी तथा प्रौद्योगिकी शेयरों में तेजी आयी. तीस शेयरों वाला सूचकांक 240.04 अंक या 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 28,020.87 अंक पर बंद हुआ. 17 अप्रैल के बाद यह उच्चतम स्तर है. कारोबार के दौरान यह 28,099.25 तथा 27,799.91 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स 17 अप्रैल 28,442.10 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स कल 135 अंक मजबूत हुआ था. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,400 अंक के उपर पहुंच गया. निफ्टी 84.55 अंक या 1.01 प्रतिशत मजबूत होकर 8,453.05 अंक पर बंद हुआ.
जिओजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल के बुनियादी शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि भारतीय बाजार में विश्वास सुधरा है और इसका प्रदर्शन आगे और मजबूत होगा. यूनान के प्रोत्साहन पैकेज स्वीकार करने की खबर से भारतीय बाजार पर भी सकारात्मक असर पडा.’ कारोबारियों के अनुसार आठ प्रमुख ढांचागत क्षेत्र की वृद्धि दर मई में बढकर 4.4 प्रतिशत होने और छह महीने में सर्वाधिक वृद्धि की खबर से भी कारोबारी धारणा मजबूत हुई. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने के सरकार के वादे के बाद बैंक शेयर लाभ में रहे.
सरकार ने कहा है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अगले तीन साल की कोष की जरुरतों का आकलन कर रही है. वैश्विक स्तर पर एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख रहा. यूनान के मामले में सकारात्मक खबर से धारणा मजबूत हुई. एशियाई बाजारों में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर तथा ताइवान के सूचकांक मजबूत हुए जबकि चीन का सूचकांक 5.23 प्रतिशत नीचे आया. यूरोपीय बाजारों में जर्मनी, फ्रांस तथा ब्रिटेन के सूचकांकों में तेजी रही.
घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाभ में रहे. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में भेल (3.67 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.60 प्रतिशत), सिप्ला (2.75 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.36 प्रतिशत), एसबीआइ (1.83 प्रतिशत), टीसीएस (1.54 प्रतिशत), एल एंड टी (1.52 प्रतिशत), विप्रो (1.51 प्रतिशत), एसबीआइ (1.83 प्रतिशत), आइसीआइसीआइ बैंक (1.35 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.31 प्रतिशत), इंफोसिस (1.25 प्रतिशत), वेदांता (1.15 प्रतिशत) तथा भारतीय एयरटेल (1.10 प्रतिशत) शामिल हैं. बीएसइ के क्षेत्रवार सूचकांकों में पूंजीगत वस्तु 1.69 प्रतिशत, बिजली 1.64 प्रतिशत, बैंक 1.63 प्रतिशत, आइटी 1.48 प्रतिशत, रीयल्टी 1.48, वाहन 1.33 प्रतिशत तथा प्रौद्योगिकी 1.27 प्रतिशत बढे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.