मारुति ने पकडी रफ्तार, जून में बिक्री 1.8 प्रतिशत बढी
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जून में 1.8 प्रतिशत बढकर 1,14,756 इकाई रही जो जून 2014 में 1,12,773 थी. कंपनी ने कहा कि जून माह में घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत बढकर 1,02,626 इकाई हो गई जो साल भर पहले 1,00,964 इकाई थी. एमएसआई ने एक बयान […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जून में 1.8 प्रतिशत बढकर 1,14,756 इकाई रही जो जून 2014 में 1,12,773 थी. कंपनी ने कहा कि जून माह में घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत बढकर 1,02,626 इकाई हो गई जो साल भर पहले 1,00,964 इकाई थी. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री में गिरावट रही. यह जून में 27.9 प्रतिशत घटकर 34,336 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी माह में 47,618 इकाई थी.
इधर स्विफ्ट एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर समेत कांपैक्ट खंड की बिक्री इस साल जून में 24.4 प्रतिशत बढकर 45,701 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह 36,741 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि कांपैक्ट कार डिजायर टूर की बिक्री जून महीने में 87.6 प्रतिशत बढकर 2,893 इकाई हो गई जो जून 2014 में 1,542 इकाई थी.
मध्यम आकार की सिडान, सियाज की बिक्री 3,700 इकाई रही. कंपनी ने जून 2014 में 322 एसएक्स4 सीडान बेची. इस महीने प्रीमियम सीडान किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई. जिप्सी, ग्रांड वितारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल जून में 10.6 प्रतिशत बढकर 5,531 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,003 इकाई थी.
जून के महीने में ओमनी और ईको जैसे वैन की बिक्री 7.5 प्रतिशत बढकर 10,465 इकाई रही जो पिछले साल 9,738 थी. इस महीने निर्यात 2.7 प्रतिशत बढकर 12,130 इकाई रही जो पिछले साल जून में 11,809 इकाई था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.