डिजिटल क्षेत्र में 2.5 लाख करोड रुपये का निवेश करेगी रिलायंस इंडस्टरीज : मुकेश अंबानी
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज डिजिटल क्षेत्र में 2.5 लाख करोड रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज कहा कि इसमें वायरलेस ब्रॉडबैंड ढांचे व मोबाइल हैंडसेटो के विनिर्माण पर निवेश भी शामिल है. डिजिटल इंडिया सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर अंबानी ने कहा कि रिलायंस डिजिटल इंडिया स्तंभों में […]
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज डिजिटल क्षेत्र में 2.5 लाख करोड रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज कहा कि इसमें वायरलेस ब्रॉडबैंड ढांचे व मोबाइल हैंडसेटो के विनिर्माण पर निवेश भी शामिल है. डिजिटल इंडिया सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर अंबानी ने कहा कि रिलायंस डिजिटल इंडिया स्तंभों में 2,50,000 करोड रुपये का निवेश करेगी. अंबानी की 16 अरब डालर की कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस साल दिसंबर तक टेलीफोनी व ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है.
निवेश का ब्योरा देते हुए अंबानी ने कहा कि सभी आइपी अगली पीढी के ढांचे, सभी 29 राज्यों में वायरलेस ब्रॉडबैंड ढांचा बिछाया जाएगा. यह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में होगा. अंबानी ने बताया कि जियो राष्ट्रीय स्तर पर एक नया वितरण नेटवर्क स्थापित कर रही है. इससे करीब 1,50,000 छोटे इलेक्ट्रानिक रिटेलरों को स्मार्टफोन व इंटरनेट उपकरणों की बिक्री व सर्विसिंग करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जियो प्रमुख उपकरण विनिर्माताओं के साथ काम कर रही है और उन्हें भारत में उचित कीमत पर स्मार्टफोन व इंटरनेट उपकरण बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. रिलायंस इंडस्टरीज के मुखिया ने कहा कि रिलायंस आवश्यक निवेश करने के अलावा केंद्र व राज्य सरकारों के साथ ई-गवर्नेंस, डिजिटल शिक्षा, डिजिटल स्वास्थ्य, स्मार्ट शहर व ग्रामीण डिजिटल सेवाओं में मजबूती से भागीदारी करने को प्रतिबद्ध है.
अंबानी ने कहा कि शहरों व कस्बों में उद्यमशीलता के लिए जियो डिजिटल इंडिया स्टार्ट अप कोष बनाया जाएगा. ‘हमारी मंशा उन युवा भारतीयों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की है, जो भविष्य का डिजिटल कारोबार बनाना चाहते हैं.’
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 10,000 करोड रुपये निवेश करेगा रिलायंस समूह : अनिल अंबानी
अरबपति अनिल अंबानी के रिलायंस समूह ने अगले कुछ वर्षों में डिजिटल, क्लाउड कंप्यूटिंग व दूरसंचार के क्षेत्र में अपने कारोबार का विस्तार करने पर करीब 10,000 करोड रुपये का निवेश करने की आज प्रतिबद्धता जताई. यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया सप्ताह के उद्घाटन के मौके पर अंबानी ने कहा कि रिलायंस समूह ने साल के अंत तक अगली पीढी की विषयवस्तु व क्लाउड डिलीवरी नेटवर्क को पूरी तरह से उपयोग में लाने की योजना बनाई है.
उन्होंने कहा कि पांच पूरी तरह से चालू क्लाउड एक्सचेंज प्वाइंट्स से सरकारी विभागों को अपने डाटा केंद्रों में वर्तमान में उपलब्ध गणना की ताकत से 240 गुना अधिक तेज गणना की सुविधा मिलेगी और साथ ही भारत में इस समय उपलब्ध हाई स्पीड स्टोरेज छह गुना से अधिक बढ जाएगा. अंबानी ने कहा, ‘हम अगले कुछ वर्षों में डिजिटल, क्लाउड और दूरसंचार क्षेत्र में इन परिवर्तनकारी पहल के वित्त पोषण के लिए करीब 10,000 करोड रुपये निवेश करने को प्रतिबद्ध हैं.’
उन्होंने कहा कि डिजिटल लॉकर के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पहल की है. डिजिटल लॉकर एक ऑनलाइन फाइल या डिजिटल मीडिया स्टोरेज सेवा है. उन्होंने कहा, ‘हम विभिन्न कारोबार में अपने 30 करोड ग्राहकों प्रत्येक चार में एक भारतीय को अपना खुद का डिजिटल लॉकर हासिल करने की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए अनूठी योजनाएं भी पेश करेंगे.’ अंबानी ने कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता के लिए ‘असीमित क्लाउड कंप्यूटिंग पावरह्ण की उपलब्धता अति महत्वपूर्ण है.’
रिलायंस समूह आज डाटा केंद्र सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला भारत का सबसे बडा समूह है और देशभर में इसकी 6,00,000 वर्ग फुट की कुल क्षमता है. अगले कुछ वर्षों में इसे दोगुना कर 12 लाख वर्ग फुट करने की है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.