बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाई
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं (एफडी) पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 271 दिन से लेकर एक साल से कम की मियादी जमा पर ब्याज दर 7.75 से […]
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं (एफडी) पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है.
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 271 दिन से लेकर एक साल से कम की मियादी जमा पर ब्याज दर 7.75 से बढ़ाकर 8.25 फीसदी की गयी है. इस संशोधन के बाद एक से 6 साल तीन महीने की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.30 प्रतिशत बढ़कर 9.05 फीसदी हो गयी है. इसी तरह 6 साल तीन महीने से लेकर 10 साल की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.20 फीसदी बढ़ाकर 9.05 प्रतिशत की गयी है.
वहीं 1,111 दिन की मियादी जमा पर नयी ब्याज दर 9.05 प्रतिशत होगी, जो अभी तक 8.90 प्रतिशत है. हालांकि बैंक ने 271 दिन से कम की जमा पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है. बैंक ने कहा है कि नयी दरें कल से प्रभावी होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.