Vande Bharat Train: देश को एकसाथ मिली 5 वंदे भारत ट्रेन, भोपाल से पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train: देश के एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने आज भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. मध्य प्रदेश को इस बार एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 10:59 AM

Vande Bharat Train: 27 जून यानी आज देश को 5 नये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.

पीएम मोदी ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोमवार को कहा कि पीएम मोदी जिन पांच ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

रांची पटना रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत ट्रेन
पीएम मोदी की ओर से मध्य प्रदेश को इस बार एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी जा रही है. जबकि, गोवा, बिहार और झारखंड को उनकी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी. इससे, भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों की ओर आवाजाही सुलभ होगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र को भोपाल से जोड़ेगी, जिससे दोनों क्षेत्रों के संपर्क में सुधार होगा. इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा. गोवा के मडगांव और मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी.

Also Read: Vande Bharat LIVE: रांची के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी है वंदे भारत, पीएम कुछ ही देर में दिखाएंगे हरी झंडी

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी.बयान के अनुसार, इससे क्षेत्र में पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को बहुत लाभ होगा. हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी. पीएमओ ने कहा कि पटना और रांची के बीच संपर्क बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यवसाइयों के लिए वरदान साबित होगी.
भाषा इनपुट से साभार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version