500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी, आपके पास भी है ऐसा नोट तो जानें क्या करें

500 Rupee Note Real Or Fake ? मार्केट में इन दिनों चल रहे 500 रुपये के 2 तरह के नोटों में मामूली अंतर है. इनमें एक में हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास से होकर गुजरती है, जबकि दूसरी तरह के नोट में हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के पास से होकर. इनमें एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है.

By Rajeev Kumar | December 11, 2022 12:40 PM

RBI 500 Rupee Note PIB Fact Check : 500 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. सोशल मीडिया में ऐसे मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं जिसमें 500 रुपये दो नोटों में फर्क बताया जा रहा है. वीडियो में एक नोट को सही तो दूसरे को फेक बताया गया है. वीडियो में कहा जा रहा है कि 500 रुपये का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो. वायरल हो रहे ऐसे पोस्ट के चलते लोग भ्रम की स्थिति में हैं. ऐसे में इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को लेकर पीआईबी ने फैक्टचेक किया है. आइए जानें-

वायरल मैसेज में क्या है?

मार्केट में इन दिनों चल रहे 500 रुपये के 2 तरह के नोटों में मामूली अंतर है. इनमें एक में हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास से होकर गुजरती है, जबकि दूसरी तरह के नोट में हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के पास से होकर गुजरती है. इनमें से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वायरल वीडियो का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आयी है. इस वीडियो के फैक्ट चेक के बाद पता चला है कि यह वीडियो एकदम फर्जी है. मार्केट में चल रहे दोनों तरह के नोट मान्य हैं. अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी नोट है, तो बिल्कुल परेशान न हों. आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट सही हैं और मार्केट में चल रहे हैं.

500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी, आपके पास भी है ऐसा नोट तो जानें क्या करें 2
Also Read: Paytm, PhonePe और UPI जब पहले से हैं मौजूद, तो RBI ने क्यों लॉन्च की Digital Currency? वायरल मैसेज की सच्चाई कैसे जानें?

अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो बिल्कुल परेशान न हों. इस तरह का फर्जी मैसेज किसी के साथ शेयर न करें. इसके अलावा, अगर आपके पास भी अगर कोई ऐसी खबर या वीडियो आती है, जिसपर आपको संदेह हो, तो आप भी उस खबर का फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.

Also Read: New Rules: 1 दिसंबर से हुए ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version