नयी दिल्ली : भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह पूर्ण मोबाइल पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) कल 3 जुलाई से शुरू करने को तैयार है जिससे ग्राहक देश भर में सहजता के साथ एक ही नंबर रख सकेंगे. उल्लेखनीय है कि सरकार ने कंपनियों को ग्राहकों के लिए देशव्यापी एमएनपी सुविधा देने के लिए तीन जुलाई की समयसीमा तय की है. अभी यह सुविधा एक सर्किल के अंदर ही है.
कंपनी ने कहा है कि देशव्यापी एमएनपी के साथ उसके ग्राहक देश भर में किसी भी राज्य में अपने पुराने नंबर के साथ स्थानांतरण कर सकते हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों को एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट संबंधी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक नि:शुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधा देने की घोषणा की है.
इसके अलावा भारती एयरटेल ने कहा है कि उसने अफ्रीका के पांच देशों में अपने मोबाइल टावरों की बिक्री पूरी कर ली है. कंपनी ने ये टावर 1.3 अरब डालर में बेचे हैं. वहीं वह छह अन्य देशों में मोबाइल टावर बेचने की प्रक्रिया में है. कंपनी ने बीएसइ को सूचित किया है कि पांच देशों में बिक्री सौदे पूरे हो गये हैं जबकि दो देशों में समझौतों की अवधि समाप्त हो गई.
वहीं बाकी छह देशों में यह प्रक्रिया आने वाले महीनों में पूरी होने की संभावना है. कंपनी ने इससे पहले अफ्रीका के 13 देशों में अपने मोबाइल टावर कारोबार को बेचने की घोषणा की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.