सरकार बडे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों की नियुक्ति जल्द ही करेगी : रघुराम राजन
चेन्नई : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बडे बैंकों के नये प्रमुखों की नियुक्ति जल्दी ही करेगी. रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम घोषणा के बहुत करीब है लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय सरकार को ही सुनाना […]
चेन्नई : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बडे बैंकों के नये प्रमुखों की नियुक्ति जल्दी ही करेगी. रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम घोषणा के बहुत करीब है लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय सरकार को ही सुनाना है.’
वित्तीय सेवा विभाग ने पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडौदा, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक तथा आइडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक तथा सीइओ के पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये थे. इनकी नियुक्ति तीन साल की नियत अवधि के लिए की जानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाला मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति इस बारे में अंतिम निर्णय करेगी.
यह पूछे जाने पर कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूर्णकालिक प्रमुखों के न होने से बैंकों के कामकाज पर असर पड रहा है, राजन ने कहा, ‘सभी बैंक हमारे पास आ रहे हैं और उनका कहना है कि जितनी जल्दी हम प्रमुखों की नियुक्ति करेंगे, उतना ही अच्छा होगा.’ मुझे नहीं पता कि वास्तविक विश्लेषण के बाद क्या सामने आएगा.’
उन्होंने कहा कि अगर मुखिया का पद महत्वपूर्ण है तो निश्चित रूप से (नियुक्ति में विलंब) कुछ कमी पैदा होगी ही. पर मैं नहीं जानता कि यह कमी बडी होगी या नहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.