ट्राई ने दूरसंचार विभाग से कहा, सीमा तय करने के फैसले में गैर आवंटित स्पेक्ट्रम की गिनती की जाए

नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज कहा कि एयरवेव की सीमा को लेकर फैसला करने में गैर-आवंटित स्पेक्ट्रम को भी गिना जाए.ट्राई की यह टिप्पणी दूरसंचार विभाग की ओर से राय मांगे जाने के जवाब में आई है. नियामक ने कहा कि हर तरह के स्पेक्ट्रम को गिना जाना चाहिए, चाहे वह नीलामी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 2:02 AM

नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज कहा कि एयरवेव की सीमा को लेकर फैसला करने में गैर-आवंटित स्पेक्ट्रम को भी गिना जाए.ट्राई की यह टिप्पणी दूरसंचार विभाग की ओर से राय मांगे जाने के जवाब में आई है.

नियामक ने कहा कि हर तरह के स्पेक्ट्रम को गिना जाना चाहिए, चाहे वह नीलामी में शामिल हुआ लेकिन नहीं बिका नहीं हो, आवंटित किए जाने के बाद दूरसंचार सेवा प्रदाता द्वारा वापस कर दिया गया हो अथवा दूरसंचार विभाग की ओर से वापस ले लिया गया हो.दूरसंचार विभाग ने उच्चतम न्यायालय द्वारा स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर जवाब मांगे जाने पर ट्राई की राय मांगी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version