सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या के कारण फोर्ड ने 4 लाख से अधिक कारों को वापस लिया
न्यूयॉर्क: फोर्ड सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या उत्पन्न होने के बाद अपनी 4,32,000 फोकस, सीमैक्स और एस्केप कारों को वापस ले रहा है.फोर्ड मोटर कंपनी ने कहा कि वाहनों के भीतर बॉडी कंट्रोल माड्यूल सॉफ्टवेयर में खामी है जिस कारण ड्राइवर की ओर से बंद करने के प्रयास के बावजूद इंजन चलता रहता है. कंपनी ने कहा […]
न्यूयॉर्क: फोर्ड सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या उत्पन्न होने के बाद अपनी 4,32,000 फोकस, सीमैक्स और एस्केप कारों को वापस ले रहा है.फोर्ड मोटर कंपनी ने कहा कि वाहनों के भीतर बॉडी कंट्रोल माड्यूल सॉफ्टवेयर में खामी है जिस कारण ड्राइवर की ओर से बंद करने के प्रयास के बावजूद इंजन चलता रहता है.
कंपनी ने कहा कि इस समस्या के कारण अब तक किसी हादसे की कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा कि डीलर इस समस्या को दूर करेंगे, लेकिन उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं पडेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.