नयी दिल्ली : विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने टिकट रद्द करने के शुल्क में आज बदलाव कर दिया. ऐसा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्राओं के लिए किया गया है लेकिन कंपनी ने इसे अन्य कंपनियों से नीचे रखा है. स्पाइसजेट ने कहा कि टिकट रद्द करने के शुल्क में बदलाव आज से प्रभावी हो जाएगा.
एयरलाइन कंपनी के अनुसार घरेलू उडानों के लिए रद्द करने का शुल्क 1500 रुपये की बजाय अब 1800 रुपये कर दिया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय उडानों के टिकट को रद्द करने का शुल्क अब 2250 रुपये है. यह कदम दो अन्य विमानन कंपनियों जेट एयरवेज और इंडिगो द्वारा टिकट रद्द करने के शुल्कों में तेज बढोतरी किये जाने के तीन महीने बाद उठाया गया है.
दोनों कंपनियों ने कुछ मामलों में 50 से 100 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.