करोड़ो की मैगी को जलाने के लिए नेस्ले ने अंबुजा सीमेंट्स को दिया 20 करोड रुपये
नयी दिल्ली : नेस्ले इंडिया ने ‘मैगी’ इंस्टैंट नूडल को नष्ट करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स को 20 करोड रुपये का भुगतान किया. गौरतलब है कि देश के खाद्य नियामकों ने मैगी को मानव उपयोग के लिए खतरनाक बताया था. समझा जाता है कि अंबुजा सीमेंट्स को महाराष्ट्र में चंद्रपुर में स्थित सीमेंट संयंत्र में […]
नयी दिल्ली : नेस्ले इंडिया ने ‘मैगी’ इंस्टैंट नूडल को नष्ट करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स को 20 करोड रुपये का भुगतान किया. गौरतलब है कि देश के खाद्य नियामकों ने मैगी को मानव उपयोग के लिए खतरनाक बताया था. समझा जाता है कि अंबुजा सीमेंट्स को महाराष्ट्र में चंद्रपुर में स्थित सीमेंट संयंत्र में मैगी नूडल को जलाने के लिए इस राशि का भुगतान किया गया है. इस कंपनी को पहले गुजरात अंबुजा सीमेंट्स के तौर पर जाना जाता था.
नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने कहा ‘गुजरात अंबुजा सीमेंट्स हमें बाजार से वापस लिए गये मैगी नूडल को नष्ट करने में मदद कर रही है.’ प्रवक्ता ने, हालांकि, अंबुजा सीमेंट्स के संयंत्र में मैगी जलाने की लागत की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा ‘नष्ट किये जाने वाले भंडार के मूल्य के अलावा अतिरिक्त लागत पर भी विचार किया जाएगा, मसलन बाजार से मैगी इकट्ठा करना, नष्ट करने वाले केंद्र तक इसका परिवहन और नष्ट करने की लागत आदि शामिल है.’
नेस्ले इंडिया ने कहा कि वित्तीय नतीजे की घोषणा के समय ऐसी लागत और अन्य अप्रत्याशित लागत को उचित लेखा परीक्षण मानकों के तहत शामिल किया जाएगा. पिछले महीने नेस्ले इंडिया ने कहा था कि वह केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआइ द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद 320 करोड रुपये के इंस्टैंट नूडल नष्ट करने की प्रक्रिया में है.
एफएसएसएआई ने पांच जून को मैगी पर प्रतिबंध लगाया था और बाजार ने मैगी की नौ किस्में तुरंत वापस लेने का निर्देश दिया था. नेस्ले इंडिया ने बाजार से उत्पाद वापस ले लिए. नेस्ले इंडिया ने बंबई उच्च न्यायालय में प्रतिबंध के आदेश का चुनौती दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.