नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां कहा कि डिजिटल इंडिया सप्ताह शुरू होने पर उद्योग की ओर से 75 अरब डालर या 4,72,500 करोड रुपये की निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई है. भारत-अफ्रीका आइसीटी एक्सपो का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया दिवस (एक जुलाई) को देश दुनिया से निवेशकों ने भारत में निवेश करने के अपने इरादे की घोषणा की.
एक ही दिन में दो घंटे के एक कार्यक्रम में हमें आइसीटी एवं अन्य संबद्ध सेवाओं में 75 अरब डालर के निवेश की प्रतिबद्धता देखने को मिली.’ एक जुलाई को रिलायंस इंडस्टरीज, भारती एयरटेल, आदित्य बिडला समूह एवं वेदांता सहित कई अग्रणी भारतीय कंपनियों एवं वैश्विक कंपनियों की ओर से 4.7 लाख करोड रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई.
देश में नवप्रवर्तन को प्रोत्साहन देने के संबंध में प्रसाद ने कहा, ‘भारत में हमारे पास जबर्दस्त चीज ‘जुगाड’ प्रौद्योगिकी है. आखिर जुगाड प्रौद्योगिकी क्या है. साधारण शब्दों में कहें तो यह नवप्रवर्तन है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.