जापानी प्रधानमंत्री ने आंध्र की राजधानी ”अमरावती” के विकास में मदद का भरोसा दिया

हैदराबाद : जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को आज भरोसा दिया कि उनका देश राज्य की राजधानी के विकास में हर तकनीकी और संभव वित्तीय मदद देगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां जारी किये गये एक बयान में कहा कि तोक्यो में नायडू के साथ अपनी मुलाकात में अबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 8:58 PM

हैदराबाद : जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को आज भरोसा दिया कि उनका देश राज्य की राजधानी के विकास में हर तकनीकी और संभव वित्तीय मदद देगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां जारी किये गये एक बयान में कहा कि तोक्यो में नायडू के साथ अपनी मुलाकात में अबे ने आंध्र प्रदेश सरकार के निवेश आकर्षित करने से जुडे प्रयासों की तारीफ की.

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने साथ ही अबे को नयी राजधानी अमरावती के आधारशिला रखने के समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए उन्हें पत्र लिखेंगे.

बयान के अनुसार, ‘नायडू ने आंध्र प्रदेश-जापान संबंधों के लिए कुछ संस्थागत व्यवस्थाएं करने का भी अनुरोध किया जिसपर जपानी प्रधानमंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया.’ नायडू ने अबे को तिरुपति मंदिर का ‘प्रसाद’ और एक शॉल भेंट किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version