23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में भारी गिरावट और यूनान की चिंता से सेंसेक्स 484 अंक टूटा, पहुंचा 28000 के नीचे

मुंबई : चीन के बाजारों में शेयरों में जोरदार गिरावट के बीच आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 484 अंक टूटकर 28,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. यह एक माह में सेंसक्स की सबसे बडी गिरावट है. यूनान के यूरो क्षेत्र से बाहर होने की चिंता का असर भी बाजार पर दिखाई दिया. […]

मुंबई : चीन के बाजारों में शेयरों में जोरदार गिरावट के बीच आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 484 अंक टूटकर 28,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. यह एक माह में सेंसक्स की सबसे बडी गिरावट है. यूनान के यूरो क्षेत्र से बाहर होने की चिंता का असर भी बाजार पर दिखाई दिया. धातु व वाहन सहित अन्य क्षेत्रों के शेयरों में निवेशकों की भारी बिकवाली से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,400 अंक से नीचे आ गया.
शेयर ब्रोकरों ने कहा कि डालर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. अन्य एशियाई बाजारों में बिकवाली के बीच निवेशकों की धारणा पर असर पडा. शांगहाए का बाजार करीब छह प्रतिशत टूट गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 28,000 अंक से नीचे 27,635.72 अंक पर आ गया.
अंत में यह 483.97 अंक या 1.72 प्रतिशत के नुकसान से 27,687.72 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले दो जून को सेंसेक्स 661 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 147.75 अंक या 1.74 प्रतिशत के नुकसान से 8,400 से नीचे 8,363.05 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 8,341.40 से 8,457.50 अंक के दायरे में रहा.
दोपहर का हाल
दिन के साढे बारह बजे तक भारतीय शेयर बाजार लगभग 1.83 प्रतिशत नीचे गिर गये. सेंसेक्स जहां, 513 अंक नीचे पहुंच गया, वहीं निफ्टी 150 अंक नीचे गिर गया. आज बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट आयी है. इस सूचकांक में 1.70 प्रतिशत की गिरावट आज आयी है. जानकार बता रहे हैं कि यह गिरावट ग्लोबल कारणों से आयी है.
सुबह का हाल
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को कमजोरी के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स जहां 150 अंक के आसपास की गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ् टी में 80 अंक के आसपास की गिरावट बाजार खुलने के दौरान थी. सेंसेक्स में यह कमजोरी जहां आधे फीसदी की थी, वहीं निफ्टी में लगभग एक फीसदी की थी. अगले कुछ मिनटों में सेंसेक्स 300 अंक तक नीचे गिर गया. पर, बाद में इसमें सुधार हुआ और पौने दस बजे के आसपास सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में बीएसइ 100, बीएसइ 200 मिडकैप व स्मॉल कैप सभी सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में कमजोरी अपेक्षाकृत कम थी. आज बैंक निफ्टी में भी अच्छी गिरावट है. मंझोले बैंकिंग शेयर अधिक कमजोर नजर आ रहे हैं.
आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में बाजार में हिंदुस्तान लीवर, बीपीसीएल, एचसीएल टैक, सिप्ला, एशियन पैंट टॉप गेनर बने. जबकि टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, टाटा स्टील व यस बैंक के शेयर टॉप लूजर बने.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें