ब्रिक्स विदेशी मुद्रा भंडार कोष में भारत 18 अरब डालर का करेगा योगदान

मास्को : भारत 100 अरब डालर के ब्रिक्स विदेशी मुद्रा भंडार कोष में 18 अरब डालर का योगदान करेगा. इस कोष की स्थापना ब्रिक्स समूह के पांच देशों ने की है ताकि डालर प्रवाह में किसी तरह की समस्या की स्थिति में एक दूसरे की मदद कर सकें. ब्राजील, रुस, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:18 PM

मास्को : भारत 100 अरब डालर के ब्रिक्स विदेशी मुद्रा भंडार कोष में 18 अरब डालर का योगदान करेगा. इस कोष की स्थापना ब्रिक्स समूह के पांच देशों ने की है ताकि डालर प्रवाह में किसी तरह की समस्या की स्थिति में एक दूसरे की मदद कर सकें. ब्राजील, रुस, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने 100 अरब डालर के कोष की स्थापना पर समझौता किया है जिसमें अधिकतम योगदान 41 अरब डालर चीन करेगा.

भारत इस कोष में 18 अरब डालर का योगदान करेगा और इतना ही योगदान ब्राजील तथा रुस करेंगे. दक्षिण अफ्रीका पांच अरब डालर का योगदान करेगा. रुसी केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा ‘ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय बैंकों ने सात जुलाई 2015 को मास्को में परिचालन समझौते पर हस्ताक्षर किये. इसमें पारंपरिक मुद्रा भंडार के ब्रिक्स कोष पर समझौते के ढांचे में सदस्य देशों के बीच आपसी समर्थन की शर्तों का जिक्र किया गया है.’

यह कोष ‘बीमा साधन’ के तौर पर होगा जिससे सदस्य देश उनके भुगतान संतुलन में समस्या की स्थिति में इससे धन निकाल सकेंगे. ब्रिक्स विदेशी मुद्रा भंडार कोष 30 जुलाई से परिचालन में आएगा. परिचालन समझौते में कोष की कार्य प्रक्रिया का ब्योरा है जिस पर ब्रिक्स केंद्रीय बैंक निगरानी करेगा और इसमें उनके अधिकारों और उत्तरदायित्व को परिभाषित किया गया है. ब्रिक्स कोष की स्थापना के समझौते पर 15 जुलाई 2014 को ब्राजील के फोर्तालीजा में हस्ताक्षर किये गये थे.

इस समझौते पर मास्को में ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की बैठक के बाद हस्ताक्षर किये गये. इस कोष से ब्रिक्स देशों के सदस्यों को डालर की विनिमय दर में उतार-चढाव की स्थिति में वित्तीय स्थिरता बरकरार रखने में मदद मिलेगी. आरबीआइ के आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान आंशिक रूप से 23.75 करोड डालर घटकर 355.221 अरब डालर रह गया.

उफा में ब्रिक्स देशों के दो दिवसीय सम्मेलन से पहले बीमा कोष पर समझौता हुआ. सम्मेलन में ब्रिक्स बैंक द्वारा स्थानीय मुद्रा में ऋण सुविधा दिये जाने की संभावना पर विचार किया जा सकता है. ब्रिक्स बैंक के पहले प्रमुख जाने माने भारतीय बैंकर के.वी. कामत होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version