तमिलनाडु में अडाणी के सोलर पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू
रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : अडाणी समूह ने तमिलनाडु में 4,536 करोड रुपये की लागत से सोलर पार्क स्थापित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है. इस पार्क को विश्व के सबसे बडे सोलर पार्कों में से माना जा रहा है. जिला अधिकारियों के मुताबिक, समूह को 648 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र […]
रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : अडाणी समूह ने तमिलनाडु में 4,536 करोड रुपये की लागत से सोलर पार्क स्थापित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है. इस पार्क को विश्व के सबसे बडे सोलर पार्कों में से माना जा रहा है. जिला अधिकारियों के मुताबिक, समूह को 648 मेगावाट का सौर बिजली संयंत्र लगाने के लिए 4,000 एकड भूमि की जरुरत है.
इसमें से 300 एकड भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. पिछले चार जुलाई को तमिलनाडु सरकार की कंपनी टैनजेडको (तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्टरीब्यूशन कारपोरेशन) और अडाणी समूह ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत जिले के कामुधि में प्रस्तावित पांच सौर बिजली उत्पादन केंद्रों में पैदा होने वाली पूरी बिजली राज्य खरीदेगा.
जिला कलेक्टर के. नंदकुमार ने कहा कि कंपनी निजी भूमि मालिकों से पट्टे पर और स्वामित्व आधार पर जमीन का अधिग्रहण कर रही है. जिला प्रशासन का इससे कोई लेनादेना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, लोगों से केवल बंजर जमीन खरीदी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.