एयर इंडिया के विमान से मिला एक करोड का लावारिस सोना, पुलिस ने किया जब्त

चेन्नई : एक करोड रुपये की कीमत वाले लावारिस सोने को आज कुलालाम्पुर से आये एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से बरामद किया गया. तीन किलोग्राम सोने को सफाई कर्मियों ने विमान की सफाई के दौरान बरामद किया. जिसके बाद उस सीट पर यात्रा करने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिये सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 7:41 PM

चेन्नई : एक करोड रुपये की कीमत वाले लावारिस सोने को आज कुलालाम्पुर से आये एयर इंडिया के विमान की सीट के नीचे से बरामद किया गया. तीन किलोग्राम सोने को सफाई कर्मियों ने विमान की सफाई के दौरान बरामद किया. जिसके बाद उस सीट पर यात्रा करने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिये सीमा शुल्क अधिकारी ने हिरासत में ले लिया.

इसके बाद इस विमान को घरेलू सेवा के लिए मुंबई जाना था जिसके मद्देनजर वहां भी सीमा शुल्क अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. इस बीच, सुरक्षा अधिकारियों ने कथित तौर पर सिंगापुर जाने वाले एक यात्री को 35 जिंदा स्टार कछुओं के साथ हिरासत में लिया. उन्‍होंने बताया कि सिंगापुर समेत कई एशियाई देशों में स्टार कछुओं की काफी मांग है क्योंकि उनमें कई औषधीय गुण होते हैं.

Next Article

Exit mobile version