मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय के समन को आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के वकील द्वारा लौटाए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय एजेंसी ने आज इस कागजात की एक प्रति उन्हें ईमेल कर दी. निदेशालय के एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि ललित मोदी के वकील द्वारा समन की प्रति लौटाए जाने के बाद हमने इसकी एक प्रति ललित को ईमेल की है.
कल ललित के वकील ने समन की प्रति लौटाते हुए कहा था कि वह इसे प्राप्त करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.गौरतलब है कि यहां ललित के खिलाफ दर्ज मनी लाउंड्रिंग के एक मामले में ईडी ने पिछले शुक्रवार को उनके वकील के जरिए उन्हें समन जारी किया था. इस समन के जरिए तीन हफ्तों के अंदर ईडी के कार्यालय में उन्हें उपस्थित होने को कहा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.