घरेलू कार बिक्री जून माह में 1.53 प्रतिशत बढी
नयी दिल्ली : जून माह में घरेलू कार बिक्री 1.53 प्रतिशत बढकर 1,62,677 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह के दौरान 1,60,232 इकाई थी. सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री जून में आंशिक रूप से बढकर 8,77,696 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 8,77,289 […]
नयी दिल्ली : जून माह में घरेलू कार बिक्री 1.53 प्रतिशत बढकर 1,62,677 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह के दौरान 1,60,232 इकाई थी. सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री जून में आंशिक रूप से बढकर 8,77,696 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 8,77,289 इकाई थी.
दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3.55 प्रतिशत बढकर 13,07,710 इकाई रही. सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आंशिक रूप से बढकर 51,446 इकाई हो गई. विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 2.56 प्रतिशत बढकर 16,20,673 इकाई हो गई जो जून 2014 में 15,80,173 इकाई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.