आज से पेट्रोल पंपों पर मिलेगा एलपीजी, लेकिन दिल्ली में नहीं
नयी दिल्ली :आज से दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा. हालांकि कुछ चुनिंदास्थानों पर आज से पेट्रोल पंपों पर एलपीजी गैस मिलेगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव आयोग ने कल दिल्ली में चुनाव की घोषणा कर दी. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी […]
नयी दिल्ली :आज से दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा. हालांकि कुछ चुनिंदास्थानों पर आज से पेट्रोल पंपों पर एलपीजी गैस मिलेगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव आयोग ने कल दिल्ली में चुनाव की घोषणा कर दी. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है, इसलिए कोई भी लाभकारी योजना अब इन राज्यों में लागू नहीं हो सकती है.
पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली शनिवार को बेंगलुरू में एक समारोह में बिक्री और एलपीजी पोर्टेबिलिटी योजना को विधिवत रूप से शुरू करेंगे.यानी उपभोक्ता अगर अपने वितरक की सुविधा से असंतुष्ट हैं तो वह अपने इलाके के किसी भी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं. पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली शनिवार को लखनऊ, कानपुर समेत 30 चुनिंदा शहरों में शुरू होने वाली इस नई सुविधा का ऐलान करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.