नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में शामिल होंगे रतन टाटा

वाशिंगटन : भारत के उद्योगपति रतन टाटा को देश-दुनिया में औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए कल अमेरिका में प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में औपचारिक तौर पर शामिल किया जायेगा. नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा कि टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को फारेन एसोसिएट के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2013 12:46 PM

वाशिंगटन : भारत के उद्योगपति रतन टाटा को देश-दुनिया में औद्योगिक विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए कल अमेरिका में प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में औपचारिक तौर पर शामिल किया जायेगा.

नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा कि टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को फारेन एसोसिएट के तौर पर संस्थान में शामिल किया जायेगा.

वर्ष 1964 में स्थापित नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग एक निजी, स्वतंत्र, गैर-लाभकारी संस्थान है जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सेवाएं देती है. इस साल इस अकदमी में 69 नये सदस्यों व 11 विदेशी सहयोगियों को चुना गया है.

यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के अध्यक्ष सीएल मैक्स निकियास ने टाटा को बधाई दी है. उन्होंने कहा, नेशनल एकेडमीऑफ इंजीनियरिंग में शामिल होने पर रतन टाटा को बधाई देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version