25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”दुनिया से भुखमरी मिटाने के लिए प्रतिव्यक्ति सालाना 160 डॉलर की जरुरत”

नयी दिल्ली : दुनिया से भुखमरी मिटाने के लिए प्रतिव्‍यक्ति सलाना 160 डॉलर, करीब 10,000 रुपये की जरुरत होगी. संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था की ओर से कहा गया है कि 2030 तक दुनिया से भुखमरी मिटाने के लिए अत्यधिक गरीबी में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति को इससे उबारने के लिये सालाना 160 डॉलर की […]

नयी दिल्ली : दुनिया से भुखमरी मिटाने के लिए प्रतिव्‍यक्ति सलाना 160 डॉलर, करीब 10,000 रुपये की जरुरत होगी. संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था की ओर से कहा गया है कि 2030 तक दुनिया से भुखमरी मिटाने के लिए अत्यधिक गरीबी में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति को इससे उबारने के लिये सालाना 160 डॉलर की आवश्यकता है.

खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने कहा, वर्ष 2030 तक विश्व से स्थायी तौर पर भुखमरी को समाप्त करने के उद्देश्य से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवेश के लिए और सामाजिक सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 267 अरब डॉलर प्रतिवर्ष की आवश्यकता का अनुमान है ताकि गरीब लोगों को खाना सुलभ हो और उनके जीवन यापन के स्तर में सुधार हो.

एफएओ, अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) द्वारा संयुक्त रुप से तैयार एक साझा रिपोर्ट को जारी करते हुए एफएओ ने कहा, इसका मतलब होगा कि पन्द्रह वर्ष की अवधि में अत्यधिक गरीबी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए औसतन 160 डॉलर वार्षिक की आवश्यकता होगी. एएफएओ ने कहा है कि हाल के दशकों में की गई प्रगति के बावजूद करीब 80 करोड़ लोग.. जिनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.. उनके पास आज भी खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें