चीन की संकट भारत के लिए अच्छी खबर नहीं: एसोचैम

नयी दिल्ली: उद्योग मंडल एसोचैम ने आगाह किया है कि चीन में आर्थिक संकट का भारत पर खासकर आईटी व इस्पात जैसे क्षेत्रों में व्यापक असर पड सकता है. एसोचैम ने कहा कि जहां यह सही है कि चीन में कमजोर मांग के चलते जिंसों की कीमतों में गिरावट आना भारत के लिए एक सकारात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 5:51 PM

नयी दिल्ली: उद्योग मंडल एसोचैम ने आगाह किया है कि चीन में आर्थिक संकट का भारत पर खासकर आईटी व इस्पात जैसे क्षेत्रों में व्यापक असर पड सकता है.

एसोचैम ने कहा कि जहां यह सही है कि चीन में कमजोर मांग के चलते जिंसों की कीमतों में गिरावट आना भारत के लिए एक सकारात्मक घटना है, लेकिन यह कई धातु व लौह अयस्क उत्पादकों जैसे सेल, टाटा स्टील, एनएमडीसी व तेल उत्खनन कंपनियों के लिए सकारात्मक नहीं है.
लौह अयस्क, इस्पात व तांबा की कीमतों में तेज गिरावट का दुनिया के अन्य देशों में दूसरी कंपनियों पर जितना असर पडा है, उतना ही असर भारतीय विनिर्माताओं पर भी पडा है.
उद्योग मंडल ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘ इसके अलावा, यदि चीन से एक बुलबुले जैसी स्थिति पैदा होती है तो इसका असर दुनियाभर में देखने को मिलेगा. चीन दुनिया में वस्तुओं के व्यापार में अव्वल देश है जिसका विदेश व्यापार 4,160 अरब डालर का है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version